खेल

PCB अध्यक्ष रमीज राजा की नई धमकी, कहा- अगर एशिया कप की मेजबानी छीनी तो पाकिस्तानी टीम नहीं खेलेगी


इस्लामाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाने की लगातार धमकी देने वाले पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अब एक नई धमकी दे दी है। दरअसल, रमीज राजा के द्वारा 2023 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने की बात कहने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट पर 2023 एशिया कप की मेजबानी छीनने का खतरा मंडरा रहा है। इसी खतरे को भांपते हुए रमीज राजा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनती है तो फिर हम एशिया कप से हटने पर भी विचार कर सकते हैं।

क्या कहा है रमीज राजा ने?

रमीज राजा ने शुक्रवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट के इतर कहा, "ऐसा नहीं है कि हमारे पास एशिया कप मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी करने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन निष्पक्ष तरीके से यह कह रहे हैं कि अगर भारत हमारे यहां नहीं आता है तो फिर हम भी 2023 विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे और अगर हमसे एशिया कप की मेजबानी छीनी जाती है तो हम भी एशिया कप से बाहर होने की सोच सकते हैं।

रमीज राजा ने पहले यह दिया था बयान

आपको बता दें कि रमीज राजा 2023 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने की धमकी पहले ही दे चुके हैं। वो इस बात को दो बार दोहरा चुके हैं कि अगर भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे।

जय शाह ने शुरू किया था विवाद

बता दें कि रमीज राजा का यह बयान बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान के बाद आया था। जय शाह ने सबसे पहले इस विवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और उसकी जगह किसी तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट के मैच खेलेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image