खेल

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 13 मेडल जीतकर लहराया परचम

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छग वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन मास्टर एवं दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में पहली बार दत्तात्रेय मंदिर ब्रम्हपूरी में मास्टर्स वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मास्टर्स वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के अध्यक्ष माणिक ताम्रकार और दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल ने बटाया की प्रतियोगिता में 30 साल से 100 साल के महिला- पुरुष भाग लिए जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त की महिला में मंजू पटेल 55 किलो में, मधु यादव 71 किलो, छाया चौहान 64 किलो, आशा तिग्गा 73 किलो, पुरुष वर्ग में हरिकिसन साहू 61 किलो, नवीन रामटेके 67 किलो, 30 से 34 वर्ष  महेश पटेल 67 किलो, छग पुलिस 35 से 39 वर्ष राम नगीना 89 किलो, 55 से 59 वर्ष बीएसपी  छग पुलिस सितलेस पटेल 73 किलो, रामबहादुर सोनी 81 किलो, योमेस साहू 89 किलो, संतोष जाधव 96 किलो, बीएसपी रेल्वे के सुरेश कुमार आनंद 109 किलो से ऊपर, मध्य प्रदेश से 50 वर्ष में एस धर्मा राव ने 81 किलो में गोल्ड प्राप्त किया। 

उद्घाटन मंदिर ट्रस्ट के सचिव चेतन दंडवते और मेडम सीतूत एवं मिस्टर सीतूत के  साथ वेट लिफ्टिंग के महासचिव उदल वाल्मीकि ने किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि हरि वल्लभ अग्रवाल और डॉ रेवा राम यदु ने आकर्षक टी शर्ट के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image