खेल

Ind Vs Ban : ईशान किशन की आक्रामक पारी; टीम इंडिया की बड़ी जीत, सीरीज में मिली हार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन की आक्रमक पारी से टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जीत दर्ज कर ली है। भारत ने इस मैच में ऐतिहासिक 227 रनों से बड़ी जीत हासिल की। 

चटगांव में टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने डबल सेंचुरी और विराट कोहली ने सेंचुरी जमाया। दोनों बल्लेबाज के दम पर 409 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 182 पर ही ऑलआउट हो गई। 

इस जीत के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों क्लीन स्वीप से बच गई। बांग्लादेश ने 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है और भारत को लगातार दूसरी बार अपने घर में मात दी है।

वनडे क्रिकेट में भारत की रनों के हिसाब से तीसरी बड़ी जीत है। भारत ने यहां 227 रनों से जीत दर्ज की, रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत 257 रनों से है। जो बरमूडा के खिलाफ साल 2007 में मिली थी।

ईशान-कोहली का कमाल

शनिवार को खेला गया तीसरा वनडे मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा, भारत की ओर से ईशान किशन ने 210 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। ईशान भारत की ओर से वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 131 बॉल की अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 24 चौके, 10 छक्के जमाए।

ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस मैच में शतक जड़ा। विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर की 44वीं सेंचुरी जड़ी। विराट कोहली ने ईशान किशन के साथ मिलकर 290 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की। 

 

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 का स्कोर बनाया और बांग्लादेश को 410 का टारगेट दिया था। यह छठी बार था जब टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में 400 का आंकड़ा पार किया हो, भारत का सर्वाधिक स्कोर 418 रन है।

Leave Your Comment

Click to reload image