खेल

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11

 

India Women vs Australia Women, 3rd T20

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच बुधवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को कम से कम रनों पर रोकने की होगी। भारत ने अपना पिछला मुकाबला भी चेज करते हुए जीता था। ऐसे में टीम इस मैच में भी उसी काम को दोहराना चाहेगी।

दोनों टीमों की नजरें जीत पर

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को दोनों ही टीम जीतना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया था। जिसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और सुपर ओवर में रोमांचक तरीके से मैच अपने नाम किया। दूसरे टी-20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने सुपर ओवर में भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेल दिखाया और टीम को जीत दिला दी।

इस तरह देख सकते हैं मैच लाइव

भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस होटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसके अलावा बीसीसीआई वुमन के ट्विटर हैंडल पर भी मैच से जुड़ी सभी अपडेट पाया जा सकता है। फैंस वहां से भी मैच की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम-बेथ मूनी, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

Leave Your Comment

Click to reload image