खेल

ICC ODI Ranking: विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, इशान किशन ने लगाई वनडे रैंकिंग में ऐतिहासिक छलांग

 

ICC ODI Ranking Virat Kohli
 
नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बांग्लादेश दौरे पर अंतिम एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए तीन साल का सूखा समाप्त किया था। कोहली की उस पारी का फल भी उनको मिला है। ताजा आईसीसी रैंकिंग में उनको लाभ हुआ है। वह अब रैंकिंग में दो पायदान ऊपर आ गए हैं। उनके अलावा दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन ने एक लम्बी छलांग लगाई है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है।

विराट कोहली आए ऊपर
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 113 रनों की पारी खेली थी। इससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह अब नम्बर 8 पर आ गए हैं। साल 2019 के बाद से विराट कोहली का वनडे में क्रिकेट में यह पहला शतक था। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टी20 क्रिकेट की तरह खेला। विराट कोहली 707 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 705 अंकों के साथ नौवें नम्बर पर हैं। टॉप पर बाबर आज़म हैं, उनके 890 अंक हैं।

इशान किशन की लम्बी छलांग
दोहरे शतक का बड़ा फायदा इशान किशन को मिला है। वनडे रैंकिंग में इशान किशन ने 117 पायदान की छलांग लगाई और 37वें स्थान पर आ गए हैं। किशन की एकदिवसीय क्रिकेट में यह पहली शतकीय पारी थी लेकिन बड़ी पारी थी। उन्होंने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक अपने नाम कर लिया। 131 गेंदों में इशान किशन ने 210 रनों की बड़ी पारी खेली। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की भागीदारी भी की थी। इस धाकड़ बैटिंग के कारण उनको रैंकिंग में बड़ी बढ़त मिल गई।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत से कोई नाम नहीं
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ट्रेंट बोल्ट टॉप स्थान पर मौजूद हैं। बांग्लादेश से शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम शामिल है। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान से इस लिस्ट में हैं। ऑल राउंडरों की रैंकिंग में भी भारत से एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। इस कैटेगरी में शाकिब अल हसन ने टॉप स्थान हासिल किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image