खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच पहली मार्च से इंदौर में खेला जाएगा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पहली मार्च से मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। होल्‍कर क्रिकेट स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले दो टेस्‍ट मैच जीतकर मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं। भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन केएल राहुल को उप-कप्तान के पद से हटा दिया है। ऑस्ट्रेलिया, नागपुर में पहले टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मैच खेलने उतरा था, लेकिन उसे पहला टेस्ट पारी और 132 रन से गवाना पडा था, जबकि मेहमान टीम दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से हार गई थी।

ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड और मिचेल स्वेप्सन की चोटों से परेशान रहा है। मेहमान टीम ने नवोदित लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को बुलाया और डेविड वार्नर तथा हेजलवुड को हटा लिया जबकि स्वेप्सन व्‍यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए। इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना है जबकि टीम प्रबंधन ने एगर को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश भेज दिया है। लम्बे अंतराल के बाद एगर की टेस्ट टीम में वापसी मैच में एक भी गेंद फेंके बिना समाप्त हो गयी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image