खेल

भारतीय पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स के बयान पर भड़के गावस्कर

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की जा रही पिचों पर अपनी रिपोर्ट में गलत शब्दों का प्रयोग किया है और यहां तक कि कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी भारतीय पिचों पर बेतुके आरोप लगाए हैं। इस पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है और ऑस्ट्रेलियाई फैन्स और मीडिया को चेतावनी दे डाली है। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स अब तक सीरीज में उपयोग की जाने वाली पिचों के बारे में लगातार बात करते रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हमेशा नेगेटिव रिपोर्ट पेश की है। नागपुर की पिच को 'ढोंगी' कहने से लेकर भारत पर 'पिच डॉक्टरिंग' का आरोप लगाने तक,  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी है और इसने गावस्कर को काफी निराश किया है। ऐसे में गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह हमारी ईमानदारी पर शक न करें।

Leave Your Comment

Click to reload image