खेल

रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Virat Kohli-Sachin के क्लब में हुए शामिल

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  दरअसल इस मैच में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। 17 हजार रन पूरा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने 17 हजार रन के आंकड़े को पार करने का कारनामा किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  34,357 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है। संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  28,016 रन बनाए हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image