खेल

Ind Vs Aus : अहमदाबाद टेस्ट ड्रा, भारत ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

 नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेालिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज का चौथा व अंतिम मुकाबला सोमवार को ड्रा हो गया। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। इस तरह भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।

दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने तकनीकी रूप से 10 मिनट पहले ही मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया।

 

द ओवल मैदान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 

 

 

ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। अब भारत भी टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच जून में फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पहले टेस्ट में मात दे दी। इसके बाद ही भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की हो गई। बता दें कि भारत लगातार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेली अच्छी पारी

सोमवार को रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू  कुहनेमन (6) को जल्द ही आउट कर ऑस्ट्रे लिया को पहला झटका दिया। यहां से ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (139 रन) की और भारतीय गेंदबाजों के हाथ से जीत का मौका छीन लिया। इन दोनों बल्लेसबाजों ने पहले सत्र में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

वहीं चायकाल से पहले अक्षर पटेल ने हेड को क्लीन बोल्डे करके उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 163 गेंदों में 90 रन बनाए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (10*) ने 22 रन की साझेदारी करके ड्रॉ की औपचारिकताएं पूरी की। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके।

Leave Your Comment

Click to reload image