खेल

15 अगस्त तक देशभर में खुल जाएंगे 1000 खेलो इंडिया केंद्र : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस वर्ष 15 अगस्‍त तक देशभर में 1000 खेलो इंडिया केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे। इनमें से 935 केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है। श्री ठाकुर नागपुर प्रेस क्‍लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोल रहे थे। बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में श्री ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के बजट में पूंजी निवेश के लिए दस लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

उन्‍होंने बताया कि रेल बजट के आवंटन में नौ गुना बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। किसानों के क्षमता निर्माण और मत्‍स्‍य पालन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 3,797 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के अधिकारियों ने श्री अनुराग ठाकुर का स्‍वागत किया। हवाई अड्डे पर नेहरू युवा केंद्र के स्‍वयं सेवकों ने भी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री की अगवानी की। 

 

Leave Your Comment

Click to reload image