खेल

आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला 6 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)आईपीएल 2023 में गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पिछले साल भी केकेआर और आरसीबी लीग स्टेज में आमने-सामने हुए थे, जिसमें आरसीबी को जीत मिली थी।

आरसीबी ने जहां अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीता था, वहीं केकेआर को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था केकेआर की टीम अपने होम ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।  हालांकि अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में केकेआर के लिए यह काम आसान नहीं होगा।

आरसीबी की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी। आरसीबी की टीम भी अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान में होगी, हालांकि इस टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं।

आरसीबी की टीम इस मैच में जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, रजत पाटीदार और रीस टॉप्ली जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजुदगी में उतरेगी। इसके बावजूद इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। टीम के कप्तान डुप्लेसिस और किंग कोहली शानदार लय में नजर आ रहे। उधर, कोलकाता की टीम इस बार भी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी पर ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। ऐसे में आरसीबी का पलड़ा केकेआर पर हावी नजर आ रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश अरोड़ा, मनदीप सिंह, जगदीशन, डेविड विसे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, डेविड विली।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image