खेल

सुयश का आत्मविश्वास सराहनीय है : पार्थिव पटेल

  कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल 19 वर्षीय स्पिनर सुयश शर्मा की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित नजर आये जिन्होंने ईडन गार्डन्स में अपने पदार्पण आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। कोलकाता ने बेंगलुरु से यह मैच 81 रन से जीता।

केकेआर ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाये। आरसीबी ने अच्छी शुरूआत की लेकिन कोलकाता ने जैसे ही अपने स्पिनरों को आक्रमण पर लगाया बेंगलुरु की पारी पर ब्रेक लग गया। सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा की स्पिन तिकड़ी ने कुल नौ विकेट लेकर बेंगलुरु को 123 रन पर समेट दिया।

सुयश ने अपना पदार्पण किया और तीन विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आईपीएल विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने कहा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा। हमने उन्हें दिल्ली के लिए अंडर-25 में गेंदबाजी करते देखा है।

कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि वह अलग किस्म के लेग स्पिनर हैं। वह ज्यादातर गुगली डालते हैं लेकिन उनके पास गति भी है। हम उनका आत्मविश्वास देख सकते हैं जब वह कप्तान के साथ डीआरएस मांग रहे थे। उनका 70 हजार लोगों के सामने परफॉर्म करना सराहनीय है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image