खेल

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया।

शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन आखिरी ओवर में वह आउट हो गए। टीम को 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी. राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की जोड़ी ने की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी की।

साहा को 30 के निजी स्कोर पर कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया। रिद्धिमान साहा के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर साई सुदर्शन आए। दोनों के बीच में दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी देखने को मिली। साई सुदर्शन 20 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।

89 के स्कोर पर दूसरा झटका लगने के बाद मैदान पर उतरे गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और 11 गेंदों में 8 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल को डेविड मिलर का साथ मिला, जिसमें दोनों ने मैच को पूरी तरह से गुजरात की तरफ लेकर जाने का काम किया।

शुभमन गिल के बल्ले से इस मैच में 49 गेंदों में 67 रनों की पारी देखने को मिली वहीं डेविड मिलर ने भी 17 रनों की अहम पारी खेली। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे राहुल तेवतिया ने 2 गेंदों में 5 रन बनाने के साथ टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में पंजाब की तरफ से कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, सैम करन और हरप्रीत बरार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए।

इसके अलावा मोहम्मद शमी, जोसुआ लिटिल, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image