खेल

आईपीएल 2023: पीबीकेएस और एलएसजी के बीच मैच 28 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।

मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले इस सीजन के 21वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को दो विकेट से जीत मिली थी।

तेज गेंदबाज मार्क वुड की गैर मौजूदगी में लखनऊ का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। वुड 15 अप्रैल के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और टीम को उनसे जल्दी वापसी की उम्मीद है। वुड तीन मैच नहीं खेलने के बावजूद उनके लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं । दूसरी ओर पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण तीन मैच नहीं खेल सके लेकिन इस मैच में वापसी कर सकते हैं।

पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक सात मैच खेले हैं। जिनमें उसे चार में जीत और तीन मैचों में हार मिली। टीम के आठ अंक हैं। लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन अब तक खेले गए 7 मैचों में 4 जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और नवीन उल हक हो सकते हैं। इनके अलावा केएल राहुल, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालिफायर तक का सफर तय किया था। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक दो बार भीड़ चुकी हैं। जिसमें एक-एक मैच में दोनों को जीत मिली है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह/नाथन एलिस।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सिंकदर रजा, शाहरुख खान, ऋषि धवन और गुरनूर बरार।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़।

Leave Your Comment

Click to reload image