खेल

आईपीएल 2023: एसआरएच और केकेआर के बीच मुकाबला 4 को

मुंबई  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 47वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम हैदराबाद में आज गुरुवार 4 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम अपने होम ग्राउंड में इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी। एडेन मार्करम की कप्‍तानी में जहां सनराइजर्स 8 में से महज 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ अंक तालिका में 9वे स्‍थान पर है, वहीं नितीश राणा की अगुवाई में केकेआर 9 में से तीन जीत के साथ 8वें नंबर पर है।

अब दोनों ही टीमों प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज हैदराबाद में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।  

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 केकेआर ने तो 09 मैचों में सनराइजर्स ने जीत दर्ज की है।

दोनों टीमोंं के बीच आईपीएल 2023 में 14 अप्रैल को आखिरी मुकाबला खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने केकेआर को 23 रनों से हराया था।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए मदद होगी। लेकिन, जैसे-जैसे ही पारी आगे बढ़ेगी तो स्पिनर्स को भी फायदा होगा।

दूसरी पारी में औस फैक्टर हो एक सकती है, जिसके चलते गेंदबाजों और फिल्‍डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस यहां बॉस की भूमिका में हो सकता है।

एक्‍यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, आज चार मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने हल्‍की बारिश की संभावना भी जताई है। इसके साथ ही करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

वहीं, न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

भारतीय समयानुसार, हैदराबाद और कोलकाता के मैच का सीधा प्रसारण आप 4 मई को शाम 7.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्‍लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
नारायण जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, डेविड वीजे, सुनील नाराण, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

Leave Your Comment

Click to reload image