खेल

आईपीएल 2023: चेन्‍नई और मुंबई के बीच मैच 6 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अंतिम दाैर में पहुंच गया है। इसके साथ ही प्‍लेऑफ में पहुंचने की जंग भी तेज हो गई है। आज 6 मई को चार बार की चैंपियन एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और पांच बार की विजेता रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।


यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल सीएसके 10 में से 5 मैच जीतकर 11 अंक के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक के साथ अंकतालिका में छठे स्‍थान पर है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 37 मैच खेले गए हैं। मुंबई इंडियंस ने 21 तो सीएसके ने 16 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पिछले 5 मुकाबलों सीएसके ने तीन तो मुंबई ने दो जीते हैं। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच दर्शकों को कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती रही है। ऐसे में अच्‍छे स्पिन गेंदबाजों वाली टीम का दबदबा रहेगा। हालांकि यहां बल्‍ले पर गेंद भी आसानी से आती है। इसलिए बल्‍लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान रहता है। इस मैदान पर पहली पार का औसत स्कोर 140 से 150 रन के बीच है।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान बारिश होने की ज्‍यादा संभावना नहीं है। हालांकि मैच से पहले मौसम विभाग ने बारिश के आसार जताए हैं। मैच से पहले बारिश होती है तो ऐसे में तेज गेंदाबाजों को भी मदद मिल सकती है। मैच के दौरान तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

भारतीय समयानुसार, चेन्‍नई बनाम मुंबई के मैच का सीधा प्रसारण आप 6 मई को दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं। इससे पहले 3 बजे टॉस होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। वहीं मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर/महेश ठीकशाना, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image