खेल

डेनियल मेदवेदेव ने होल्गर रून को हराकर इटली ओपन टेनिस का खिताब जीता

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी रुस के दानिल मेदवेदेव ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रुन को 7-5, 7-5 से हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेदवेदेव का इस वर्ष का यह पांचवा खिताब है और वे विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पुरुष डबल्स का खिताब मोनाको के ह्यूगो नाइस और पोलैंड के जेन जेलिंस्की ने अपने नाम किया। फाइनल में इस जोड़ी ने नीदरलैंड के रोबिन हैसे और बोटिक वैन डी जैंड्सचुल्प की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हुन्टर और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की जोड़ी ने अमरीका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में यूक्रेन की एनेहेलिना कलिनिना पर जीत हासिल की। कलिनिना घायल होने के कारण पूरा मैच नहीं खेल पायीं। मैच से बाहर होने के समय रिबाकिना 6-4, एक-शून्य से आगे थी। विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी रुस के दानिल मेदवेदेव ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रुन को 7-5, 7-5 से हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेदवेदेव का इस वर्ष का यह पांचवा खिताब है और वे विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पुरुष डबल्स का खिताब मोनाको के ह्यूगो नाइस और पोलैंड के जेन जेलिंस्की ने अपने नाम किया। फाइनल में इस जोड़ी ने नीदरलैंड के रोबिन हैसे और बोटिक वैन डी जैंड्सचुल्प की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हुन्टर और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की जोड़ी ने अमरीका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में यूक्रेन की एनेहेलिना कलिनिना पर जीत हासिल की। कलिनिना घायल होने के कारण पूरा मैच नहीं खेल पायीं। मैच से बाहर होने के समय रिबाकिना 6-4, एक-शून्य से आगे थी।

Leave Your Comment

Click to reload image