खेल

यशकीरत का एशियन गेम्स के लिए इंडिया कैंप में चयन

चंडीगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर की फेसिंग खिलाड़ी यशकीरत कौर हेयर का चयन चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए इंडिया कैंप में किया गया है। कैंप में शामिल होने पर उनकी फेसिंग कोच चरणजीत कौर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शहर के युवा फेसिंग खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं, जिससे युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आएगे।

उन्होंने कहाकि कैंप के बाद फाइनल खिलाडिय़ों का चयन फेडरेशन की तरफ से किया जाएगा। हमें उम्मीद हैं कि वह टीम में भी जगह बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बुधवार को यशकीरत कौर हेयर ने रजत पदक हासिल किया हैं। भारत सरकार के मिशन ओलंपिक के लिए शुरू किए गए अभियान खेलो इंडिया में भी चंडीगढ़ से यशकीरत कौर एकमात्र तलवारबाज है। जिसका चयन हुआ है।

खेलो इंडिया अभियान केतहत पूरे देश में अलग अगल खेलो की टीमों को बनाया है। जो कि अगले ओलंपिक खेलों में देश की ओर से शिरकत करेगी। जो खिलाड़ी इस अभियान के तहत चुने गए हैं। उन्हें एक साल के 1 लाख 20 हजार रुपये भी मिल रहे हैं।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image