खेल

पहले ही दिन रोहित ने की शानदार कप्तानी, लिए बड़े फैसले

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। बुधवार से पहले टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले ही दिन कमाल का खेल दिखाया। वेस्टइंडीज को सिर्फ 150 रन के स्कोर पर रोक दिया।  उम्मीद है कि टीम इंडिया 3 दिन के अंदर ही ये मुकाबला अपने नाम करने में सफल हो जाएगी।

शानदार गेंदबाजी के अलावा टीम के लिए फील्डरों ने कमाल की फील्डिंग की। पहले ईशान किशन ने और फिर गिल ने कमाल का कैच शॉर्ट लेग पर पकड़ा। इसके साथ ही रोहित ने कमाल की कप्तानी की। ऐसे-ऐसे फैसले लिए कि वेस्टइंडीज की टीम बाहर ही नहीं निकल सकी। मुकाबले में कप्तान रोहित ने पिच को अच्छे से पढ़ा। जडेजा और अश्विन दोनों को प्लेइंग में जगह दी। इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ने मिलकर 8 विकेट वेस्टइंडीज के चटका दिए।

अमूमन वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। पर कल स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज को फ्री होकर नहीं खेलने दिया। पिच के अलावा रोहित ने अपने बेस्ट फील्डर बेस्ट जगह पर लगाए। नतीजा ये हुआ कि कई अच्छे कैच देखने को मिले। कई कैच तो ऐसे थे कि जिन्हें देखकर सभी हैरान रह गए। लो कैच को ईशान किशन, गिल ने शानदार तरीके से पकड़ा।

मुश्किल को आसान दोनों खिलाड़ियों ने बना दिया था। रोहित की कप्तानी ऐसी रही कि उसका असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। रोहित का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था। हर एक शॉट्स रोहित के बल्ले के बीचो बीच में से निकल रहे थे। उम्मीद करते हैं कि रोहित अपनी पारी को बड़ी जरूर बनाएंगे। 

 

Leave Your Comment

Click to reload image