खेल

कार्लोस अल्कारेज बने विम्बलडन के नए चैम्पियन

दिल्ली:टेनिस जगत को नया सितारा मिला। 20 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रविवार देर रात विम्बलडन मेंस सिंगल्स फाइनल का खिताब जीता।

उन्होंने 36 साल के नोवाक जोकोविच को 4 घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में कड़ी मशक्कत के बाद 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 4-6 से हराया।

सर्बिया के जोकोविच 10 साल बाद विम्बलडन फाइनल हारे, वह 4 बार से लगातार खिताब जीत रहे थे। उन्हें आखिरी बार 2013 में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे ने फाइनल में हराया था।

वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच के लगातार 34 जीत के सिलसिले को भी तोड़ा। स्पेनिश युवा अल्कारेज का यह पहला विम्बलडन खिताब है, वह चैम्पियनशिप में अपना 12वां मैच ही खेल रहे थे। टेनिस में यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम है, उन्होंने पिछले साल US ओपन जीता था।

20 साल की बादशाहत खत्म की
20 साल के अल्कारेज ने टेनिस में 20 साल लम्बी बिग-4 की बादशाहत खत्म की। वह 2003 के बाद बिग-4 के अलावा विम्बलडन जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। 2002 में ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट ने विम्बलडन मेंस सिंगल्स का खिताब जीता था। 2003 से 2022 तक बिग-4 प्लेयर्स ही विम्बलडन जीत रहे थे। बिग-4 यानी नोवाक जोकोविच (23 ग्रैंड स्लैम), राफेल नडाल (22 ग्रैंड स्लैम), रोजर फेडरर (20 ग्रैंड स्लैम) और एंडी मरे (2 विम्बलडन) हैं।

अल्कारेज बोले- जोकोविच मेरे आदर्श हैं और रहेंगे...
विम्बलडन चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज ने कहा, 'मैं जब बच्चा था, जोकोविच का खेल देखकर ही मुझे टेनिस से प्यार हुआ। मैंने कई बार आपके स्टाइल में खेलने की प्रैक्टिस की है। आप मेरे आदर्श हैं और रहेंगे...'

'विम्बलडन जीतना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिर्फ 20 साल की उम्र में विम्बलडन चैम्पियन बनूंगा। मुझे खुद पर गर्व है। मुझे ग्रास कोर्ट से अब प्यार हो गया। मैं बेशक वर्ल्ड नंबर-1 हूं, पर अभी बहुत छोटा हूं। मेरे खेल को लेकर सभी फैसले माता-पिता और कोच लेते हैं।'

जोकोविच बोले- यकीन नहीं हो रहा मैं हार गया
जोकोविक ने मैच के बाद कहा, 'मैंने इस कोर्ट पर कई मुकाबले जीते। यहां हारना मेरे लिए इमोशंस से भरा रहा, यकीन नहीं हो रहा मैं आज जीत नहीं पाया। अल्कारेज ने शानदार खेल दिखाया, वह जीत डिजर्व कर रहे थे। उन्होंने घास कोर्ट पर बहुत कम मैच खेले थे, मुझे लगा कि क्ले और हार्ड कोर्ट पर ही अल्कारेज अच्छा कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने घास पर खेल दिखाया, बेहद शानदार था।'

Leave Your Comment

Click to reload image