खेल

कोरिया ओपन के दूसरे चरण में सात्विक-चिराग

दिल्ली: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में थाईलैंड के सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने पहले चरण में जोमकोह और केड्रेन को 21-16, 21-14 से हराया। अगले दौर में उनका मुकाबला चीन की हे जी टिंग और झोउ हाओ डोंग से होगा।

इस बीच, एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी पहले चरण में रिटायर होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारतीय जोड़ी शुरुआती गेम में चीन के लियू यू चेन और ओउ जुआन यी के खिलाफ 5-6 से पिछड़ी हुई थी जब अर्जुन की पीठ की समस्या के कारण उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा।

भारत के हर्षित अग्रवाल भी अपने दूसरे क्वालीफिकेशन मैच में कोरिया के चोई प्योंग गैंग से 15-21, 21-10, 10-21 से हारकर मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपने शुरुआती मैच में मलेशिया के तान जिया जी को हराया था। शाश्वत दलाल अपने पहले दौर के मैच में कोरिया के जियोंग मिन सियोन से 14-21, 17-21 से हार गये, जबकि मीराबा मैसनाम ने क्वालीफायर से हटने का फैसला किया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

Leave Your Comment

Click to reload image