खेल

अर्शदीप सिंह ने तोड़ दिया बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

  आयरलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, मगर अब अर्शदीप सिंह टी-20 के नए बादशाह बन गए हैं। भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कहने को तो अर्शदीप सिंह के खाते में एक ही विकेट आया, लेकिन उन्होंने सबसे अहम विकेट लिया। दरअसल, आयरिस ओपनर एंड्रू बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी अर्शदीप सिंह ने एंड्रू को चलता किया और टीम ने राहत की सांस ली। इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने अपने 50 टी-20 विकेट पूरे कर लिए। 

अर्शदीप ने 50 टी-20 विकेट 33 पारियों में चटकाए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था। 

 

Leave Your Comment

Click to reload image