NZ vs Pak : पाकिस्तान के सामने 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य
बेंगलुरु: विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। वहीं, जीतने वाली टीम अंतिम-चार के लिए दावा ठोकेगी। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछले तीन मैच गंवा चुकी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती की गई है। अब पाकिस्तान को 50 ओवर में 402 रन की जगह 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य मिला है। पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। यानी उन्हें अब 19.3 ओवर में 182 रन की जरूरत है। शाम छह बजकर 20 मिनट पर मैच शुरू हो जाएगा। बारिश के कारण खेल रुकने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं। बारिश के बाद खेल शुरू हो चुका है और बाबर आजम ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। फखर शतक लगाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 170 रन की साझेदारी हो चुकी है। 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 179/1 है।
न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। कॉन्वे 39 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे केन विलियम्सन ने रचिन रवींद्र के साथ 180 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच रचिन ने इस विश्व कप का अपना तीसरा शतक जड़ा। वह न्यूजीलैंड के लिए किसी एक विश्व कप में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं, विलियम्सन 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए। शतक लगाने के बाद मिचेल भी अपना विकेट दे बैठे। वह 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल 18 गेंद में 29 रन, मार्क चैपमैन 27 गेंद में 39 रन, ग्लैन फिलिप्स ने 25 गेंद में 41 रन की पारी खेली। मिचेल सैंटनर 17 गेंद में 26 रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर नाबाद रहे। वसीम के अलावा हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में 90 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 24 वनडे पारियों में यह पहली बार है जब शाहीन अफरीदी बिना विकेट लिए रहे हैं।