खेल

Sa Vs Aus : बारिश ने रोका मैच, 4 विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका ने बनाये 44 रन

कोलकाता: कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज यह तय हो जाएगा कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी। जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज में भिड़े थे तो तेम्बा बावुमा की टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।


कोलकाता में बारिश की वजह से खेल रुक गया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में चार विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए हैं। अगर बारिश की वजह से आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो कल रिजर्व डे है और कल यह मैच पूरा होगा। अगर कल भी बारिश होती है और मैच पूरा नहीं होता है तो अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image