खेल

एयरफोर्स की ताकत बनेंगे 12 फाइटर जेट

मुंबई: भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा होने वाला है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इंडियन एयर फोर्स को 12 Su-30MKI फाइटर जेट्स के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है। माना जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक एचएएल इसके लिए रिस्पांड करेगा। भारत सरकार का यह कदम वायुसेना की ताकत बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में अलग-अलग दुर्घटनाओं में वायु सेना ने 12 सुखोई फाइटर जेट्स खो दिए हैं। अब केंद्र सरकार की पहल से सभी 12 फाइटर जेट्स की भरपाई की जाएगी। केंद्र सरकार की मानें तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ही इसका निर्माण करेगा। इसमें भारत से ही 60 प्रतिशत कल पुर्जे इस्तेमाल किए जाएंगे। इन 12 फाइटर जेट्स के आने से भारतीय वायु सेना के फ्लीट में 260 सुखोई फाइटर जेट्स हो जाएंगे।

यह इंडियन एयर फोर्स की ताकत बनने के साथ ही दुश्मन देशों के लिए भी खतरे की घंटी होगा। केंद्र सरकार लगातार भारतीय सेना, एयरफोर्स और नेवी को मजबूत कर रहा है। इसी कड़ी में यह टेंडर जारी किया गया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image