खेल

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने स्टार्क, केकेआर ने 24 करोड़ में ख़रीदा...

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं. इन 332 खिलाड़ियों को 19 सेट में विभाजित किया गया है। लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।


सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क
इस नीलामी में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। कोलकता नैट राइडर्स की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा है। मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में वह केकेआर से नहीं जीत पाई।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image