खेल

अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने किया करिश्माई प्रदर्शन

खास क्लब में हुई एंट्री

मोहाली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी। इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर शिवम दुबे रहे। शिवम दुबे ने इस मैच में बल्ले से साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया और एक खास क्लब में अपनी जगह बनाई।

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ  9 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने बल्ले से एक अच्छी पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। इस दौरान शिवम दुबे से बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। इस के साथ वह भारत के 7वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक टी20 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हुए 1 विकेट हासिल किया है।

Leave Your Comment

Click to reload image