खेल

एक साथ इंग्लैंड के कई खिलाड़ी हुए बीमार

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में पूरा रोमांच आ रहा है। दूसरे ही मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब तक दोनों टीमें मुकाबले में थी, यानी कोई भी मैच जीत सकता था। लेकिन आखिरी दिन बाजी मारी भारतीय टीम ने और मैच 106 रन से अपने नाम कर लिया। इस बीच मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा खुलासा किया, उन्होंने बताया कि चौथे दिन सुबह से ही टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार थे, इसके बाद भी वे मैदान में उतरे। इस बीच खबर है कि तीसरे मैच से पहले पूरी टीम भारत से रवाना हो जाएगी और अगला मैच शुरू होने से पहले ही भारत वापस लौटेगी।

सीरीज के शेड्यूल के अनुसार तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे पहले पूरी टीम 12 या 13 फरवरी को भारत वापस आ जाएगी। दूसरे और तीसरे मुकाबले के बीच करीब 10 दिन का गैप है। टीम भारत में अपनी तैयारी जारी रखने की बजाय आबुधाबी जा रही है। इससे पहले जब सीरीज शुरू होने वाली थी, उससे पहले भी पूरी टीम ने पहले आबुधाबी पहुंचकर ही अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया था और उसके बाद जब भारत से पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया तो उसे जीतने में भी कामयाब रही।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image