खेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17वें साल भी टूटा आईपीएल खिताब जीतने का सपना

एलिमिनेटर मैच में मिली 4 विकेट से मात

अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 4 विकेट से मात देने के साथ उनका कप जीतने का सपना तोड़ दिया। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस टारगेट का पीछा 19 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर कर लिया। राजस्थान की टीम के लिए इस मुकाबले में बल्ले से यशस्वी जायसवाल ने 45 और रियान पराग ने 36 रनों की अहम पारियां खेली। अब राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा जिसमें ये मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image