खेल

आईपीएल : संजू सैमसन ने की शेन वॉर्न की बराबरी

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है। इस नॉकआउट मैच से पहले टीम अपनी लय खो बैठी थी, लेकिन वह एक बार फिर पटरी पर आ गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत संजू सैमसन के लिए काफी खास रहे। इस मैच में जीत दर्ज करते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड में दिग्गज शेन वॉर्न की बराबरी कर ली है।

संजू सैमसन आईपीएल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को अभी तक 1 बार फाइनल में पहुंचाया है। वहीं, इस बार उनकी जगह ट्रॉफी पर है। बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली जीत संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की  31वीं जीत है। इसी के साथ वह राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में शेन वॉर्न के बराबर पहुंच गए हैं। शेन वॉर्न ने भी बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स के लिए 31 मैच जीते थे।

Leave Your Comment

Click to reload image