पीवी सिंधु ने क्वार्टरफाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया
नई दिल्ली: मलेशिया मास्टर्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने टूर्नानेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अपने दमदार फॉर्म को जारी रखा और चीन की स्टार हान यू के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। इस जीत के साथ ही उन्होंने मलेशिया मास्टर्स 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शुक्रवार, 24 मई को सिंधु ने क्वार्टर फाइनल 21-13, 14-21, 21-12 से जीतकर इस साल बीडब्ल्यूएफ टूर पर अपने पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई। ओलंपिक 2024 से पहले उनका ये फॉर्म अच्छे संकेत दे रहा है।