खेल

T20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

बांग्लादेश की टीम ने T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका की टीम को हराया है। T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। नजमुल हसन शान्तो के कप्तानी में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने एक ओवर शेष रहते टारगेट चेज कर लिया। शुरुआत से ही बांग्लादेश की फील्डिंग अच्छी नहीं रही थी। लेकिन बाद में बांग्लादेश के लिए लिटन ने 36 रन और तौहीद ने 40 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तौहीद हिरदॉय ने शानदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम मैच जीतने में सफल रही है। जब तंजीद हसन 3 रन और सौम्य सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 

Leave Your Comment

Click to reload image