खेल

5 मैचों की T20I सीरीज में हिस्सा लेने जिम्बाब्वे पहुंची भारतीय टीम

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जहां अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बारबाडोस से वापस स्वदेश नहीं लौट पाई है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाड़ी हरारे पहुंच गए हैं। इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को जहां आराम दिया गया है तो वहीं संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के समय पर वापस नहीं आने की वजह से पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बदलाव भी किया गया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

इस सीरीज के लिए आखिरी 3 मैचों में भारतीय टीम:

भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image