खेल

सीरीज में भारत ने 2-1 की बनाई बढ़त

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पहला मैच हारने के बाद मैन इन ब्लू ने वापसी की और सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने दूसरा मैच 100 और अब बुधवार को खेला गया तीसरा मुकाबला 23 रनों से अपने नाम किया।

20 ओवर में 159 रन बना सकी जिम्बाब्वे

भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 182/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी। टीम के लिए डायन मायर्स ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली। विकेटकीपर क्लाइव मदांदे 37 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। भारत ने लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3, आवेश खान ने 2 और एक विकेट खलील अहमद ने लिया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image