कानपुर में बारिश बिगाड़ेगी भारत-बांग्लादेश का खेल
भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 280 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच सीरीज का सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.
मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है?