खेल

ऐतिहासिक जीत के बाद पाक खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, शफीक बने सेलिब्रेशन के हीरो

 गाले (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की। यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे सफल रन चेज है। इस रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद जश्न मनाना तय था। यह विजय श्रीलंका की जमीन पर मिली है जिससे सेलिब्रेशन और दोगुना हो जाता है। पाक खिलाड़ियों ने अपनी टीम के होटल में सेलिब्रेट किया जहां पर अब्दुल्ला शफीक एक बार फिर से छाए रहे। शफीक ने ओपनिंग में आकर मैच को जिताने वाली नाबाद 160 रनों की पारी खेली थी।

गजब का धैर्य दिखाने वाले शफीद जश्न के दौरान उतने ही मस्त नजर आए। गाले में समुद्री किनारे चल रही तेज हवाओं के बीच केक काटा गया। शफीक सबके आकर्षण का केंद्र थे। कप्तान बाबर आजम सबके लिए चीयर्स कर रहे थे। आजम ने भी चौथी पारी में शफीक का साथ निभाते हुए 160 रनों की पारी खेली थी।

उसके बाद सभी खिलाड़ियों को केक खिलाया गया। सभी खिलाड़ियों ने अब्दुल्ला शफीक के लिए हिप-हिप हुर्रे भी किया।पाक टीम ने पांचवे दिन 342 रनों का रिकॉर्ड पीछा किया था। उनके चार विकेट से जीत मिली।

ये एक ऐसी पिच थी जहां पर स्पिनरों के लिए काफी टर्न और उछाल था। इस पिच पर 22 वर्षीय शफीक ने अविश्वसनीय संयम और धैर्य का प्रदर्शन किया और 408 गेंदों में नाबाद 160 रन बनाए। शफीक कई मौकों पर करीबी कॉल से बच गए, लेकिन पाकिस्तान को फिनिश लाइन से आगे बढ़ाने में कामयाब रहा। शफीक की अनुशासित पारी में केवल 6 चौके और एक छक्का था लेकिन वह शुरू से अंत तक पाकिस्तान के रन चेज के केंद्र में थे। शफीक ने इमाम-उल-हक के साथ 87 रन की साझेदारी की, कप्तान बाबर के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और मोहम्मद रिजवान के साथ 71 रन की साझेदारी की। ये दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था। दूसरा मैच इसी स्थान पर रविवार को खेला जाएगा।
 

Leave Your Comment

Click to reload image