खेल

नोवाक जोकोविच के समर्थन में आए 12000 लोग, US ओपन खेलने की मांगी अनुमति, वैक्सीन के खिलाफ हैं जोकोविच

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सार्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के समर्थन में 12000 लोगों ने एक ऑनलाइन अर्जी लगाई है, जिसमें मांग की गई है कि जोकोविच को बिना कोरोना वैक्सीनेशन के ही यूएस ओपन खेलने की अनुमति दी जाए। आपको बता दें कि 21 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नोवाक जोकोविच शुरुआत से कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं और उन्होंने वैक्सीन लगवाने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। एक हफ्ते पहले तक उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वो भले ही यूएस ओपन छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे।

एसोसिएशन से लोगों ने की यह मांग
जोकोविच के इस रूख के बाद उनके समर्थन में करीब 12 हजार लोगों ने change.org पोर्टल पर याचिका दाखिल कर यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) से यह मांग की है कि वो अपने देश की सरकार से अनुरोध करे और जोकोविच को यूएस ओपन खेलने की अनुमति दी जाए। आपको बता दें कि यूएस ओपन 29 अगस्त से 11 सितंबर के बीच आयोजित होना है।

आपको बता दें कि जोकोविच ने कोरोना का टीका लगवाने से इनकार कर दिया था। संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने के लिए नोवाक जोकोविच को टीका लगाया जाना अनिवार्य है। नियमों के अनुसार, यात्रियों को कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीनेट होने के बाद ही वीजा मुहैया कराया जा रहा है। जोकोविच को सिनसिनाटी ओपन के लिए नामित किया गया है। जोकोविच ने बाद में कहा, "मैंने टीकाकरण नहीं किया है और मैं टीकाकरण कराने की योजना भी नहीं बना रहा हूं। ऐसे में मैं यूएस ओपन छोड़ने के लिए तैयार हूं। हालांकि जोकोविच ने यह जरूर कहा कि वो चाहते हैं कि यूएस ओपन में खेलें। ऐसे में अगर यूएस सरकार मुझे बिना वैक्सीनेशन के खेलने की अनुमति देती है तो मैं तैयार हूं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image