दुनिया-जगत

नासा ने 'मरते हुए तारे' को अपने टेलीस्कोप में किया कैद, चारों ओर अद्भुत नजारा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नासा का 'जेम्‍स वेब स्‍पेस टेलीस्‍कोप' स्पेस सेक्टर के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो रहा, जो लगातार नई आकाशगंगा, ब्लैकहोल और तरह-तरह के सौरमंडल को एक्सप्लोर कर रहा। साथ ही वो उनके फोटो और वीडियो भी लगातार पृथ्वी के कंट्रोल सेंटर में भेज रहा है। हाल ही में नासा ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक मर रहा तारा नजर आ रहा। इसको जेम्स वेब टेलीस्कोप ने बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया है।

कितनी थी दूरी? 
नासा के मुताबिक टेलीस्कोप में एक चमकदार चीज कैद हुई है, जो वास्तव में एक मरता हुआ तारा है। जिसको फोकस किया गया है। इस वीडियो के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई कि कैसे टेलीस्कोप ने साउदर्न रिंग नेबुला में स्थित प्‍लेनेटरी नेबुला 'NGC 3132' की चमकदार फोटो को अपने कंप्यूटर में उतारा। इस मरते हुए तारे की दूरी पृथ्वी से 2000 प्रकाश वर्ष के करीब है।

आखिरी वक्त के बारे में बताने की कोशिश 
पहले नासा ने मरते हुए तारे की तस्वीर जारी की थी। जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की गई कि जब कोई तारा आखिरी वक्त में रहता है, तो उसके आसपास का नजारा कैसे दिखता है। साथ ही आसपास क्या-क्या गतिविधियां होती हैं। वैज्ञानिकों ने इस मामले में कहा कि टेलीस्कोप ने इतनी दूर से फोटो ली है कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। एक प्रकाशवर्ष में 5.8 खरब मील होते हैं, ऐसे में सोचिए कि ये तारा 2000 प्रकाश वर्ष दूर है। ये स्पेस सेक्टर में अपने आप एक नई शुरुआत है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image