दुनिया-जगत

यूक्रेन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने ऐसा क्या कर दिया कि दुनिया भर में उनकी निंदा हो रही है?

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छठे महीने में पहुंच चुका है। अब तक इस जंग में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। लाखों लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। अब तक पूरी दुनिया में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के अपने देश के लोगों के संग खड़े होने को लेकर, अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने को लेकर तारीफ होती रही है। लेकिन इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति के एक फोटोशूट को लेकर उनकी आलोचना होने लगी है।

पत्नी के साथ नजर आ रहे जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के फोटोशूट को लेकर दुनियाभर में उनका मजाक बन रहा है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जेलेंस्की ने चर्चित पत्रिका वोग के लिए कुछ तस्वीरें खिंचवाई हैं। वोग की तस्वीरों में जेलेंस्की अपनी पत्नी ओलेना जेलेंस्का के साथ नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें वोग मैगजीन के ऑनलाइन एडीशन के लिए खिंचवाई गयी हैं।

फैशन पत्रिका के रूप में मशहूर है वोग
वोग पत्रिका को दुनियाभर में फैशन मैग्जीन के लिए जाना जाता है। इन फोटो में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अपनी पत्नी के साथ अलग-अलग पोज में दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को ओलेना जेलेंस्की ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है। ओलेना ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि वोग मैगजीन के कवर पर आना कई लोगों का सपना होता है। यह बेहद गौरव की बात है।

इंस्टाग्राम पर किया शेयर
ओलेना ने आगे लिखा है कि वे यूक्रेन की हर महिला को यहां देखना चाहेंगी जो इस समय रिफ्यूजी कैंपों में युद्ध की पीड़ा झेल रही हैं। उनके पास इस मैगजीन के कवर पर आने का अधिकार है। वे इसकी काबिलियत रखती हैं। तस्वीर के पब्लिक होने के बाद लोग इसकी आलोचना में जुट गए हैं।

आलोचना में जुटे लोग
एक यूजर ने लिखा है, "जब आपका देश युद्ध के बीच में है, लोग पीड़ित हैं, सैनिक मर रहे हैं लेकिन स्नैपचैट पीढ़ी को भी लुभाना महत्वपूर्ण है। वोग मैगजीन के फोटोशूट के लिए पोज देते हुए प्रेसिडेंट ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी। इतने तेजस्वी और बहादुर।"

Leave Your Comment

Click to reload image