दुनिया-जगत

चीन में पढ़ाई कर रहे छात्र हो जाएं तैयार, वहां जाने को लेकर आई जरूरी सूचना

 बीजिंग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चीन ने मंगलवार को कहा कि उसने स्वदेश वापसी के बाद कोविड-19 से जुड़ी वीजा पाबंदियों के कारण घर में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बहुत जल्द ही इनका पहला बैच आ सकता है। चीन के इस फैसले से वहां के कॉलेजों में पढ़ाई दोबारा शुरू करने की प्रतीक्षा कर रहे हजारों विद्यार्थियों में उम्मीदें जगी हैं।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि हम चीन में विदेशी छात्रों की वापसी के लिए गहनता से काम कर रहे हैं और भारतीय छात्रों की वापसी के लिए यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पूछे जाने पर कि लौटने के इच्छुक भारतीय छात्रों के बारे में यहां भारतीय दूतावास द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची की प्रक्रिया किस चरण में हैं, उन्होंने कहा कि संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। चीन द्वारा पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक विद्यार्थियों के नाम मांगे जाने के बाद भारत ने कई सौ विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत की है। वांग ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द भारतीय विद्यार्थियों के पहले बैच की वापसी होगी। चीन में पढ़ाई कर रहे 23,000 विद्यार्थी, जिसमें ज्यादातर चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं, भारत वापस आने के बाद कोविड-19 से जुड़े वीजा प्रतिबंधों के कारण फंस गये और पढ़ाई के लिए चीन नहीं लौट सके।

दोनों देशों के बीच जल्द उड़ान होंगी शुरू 
हाल के हफ्तों में श्रीलंका, पाकिस्तान, रूस और कई अन्य देशों के कुछ विद्यार्थी चार्टर्ड विमानों से चीन पहुंचे। चीन भी विभिन्न देशों से उड़ानों की अनुमति दे रहा है, लेकिन अभी तक भारत-चीन के बीच उड़ान सेवा शुरू नहीं की गई है। भारत और चीन के बीच दो साल पहले कोरोना वायरस महामारी के कारण विमान सेवाएं रूकी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों देश सीमित ऊड़ानें बहाल करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image