दुनिया-जगत

30 रुपए तक बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल में भी बढ़ोतरी…

 

इस्लामाबाद/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता को आज एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 209.86 हो गई है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 204.15 रुपए कर दी गई है।

बता दें पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने ये दावा किया है कि वह बाकी चीजों की कीमतों को स्थिर रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गेहूं की कीमतें 70 रुपए प्रति किलो और 40 रुपए प्रति किलो पर बनी रहे।

बता दें इससे पहले भी कीमतों की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद पीएम शहबाज शरीफ ने महंगाई का ठीकरा इमरान खान पर फोड़ा और कहा कि देश को दिवालिया होने से बचाने के लिए ऐसा करना पड़ रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image