दुनिया-जगत

बाइडेन ने कहा, अमेरिका में कोरोना महामारी खत्म हुआ, आंकड़ों में रोजाना मर रहे हैं 400 लोग

 

न्यूयॉर्क (छत्तीसगढ़ दर्पण)।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइ़़डेन का कहना है कि, कोविड-19 (covid-19) का प्रकोप खत्म हो गया है। सीबीएस के '60 मिनट'कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इतनी बड़ी बात कह दी। कोविड महमारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा, महामारी खत्म हो गई है। हमें अभी भी कोविड के साथ एक समस्या है। अभी भी हम इस पर बहुत काम कर रहे हैं, लेकिन देश से कोरोना महामारी देश से खत्म हो गई है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर रोज महामारी से 400 लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में बाइडेन की इस घोषणा से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।


किसी ने मास्क नहीं पहना है
जो बाइडेन ने डेट्रॉइट में ऑटो शो में एक साक्षात्कार के दौरान कार्यक्रम में भीड़ का जिक्र करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, अगर आप नोटिस करें तो कोई मास्क नहीं पहन रहा है। सभी की हालत काफी अच्छी नजर आ रही है, इसलिए मुझे लगता है कि यह बदल रहा है, कोरोना अब देश से खत्म हो चुका है।

क्या अमेरिका में महामारी खत्म हो गई?
रविवार की रात जैसे ही शो प्रसारित हुआ, रिपब्लिकन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के नवीनीकरण के संबंध में सवाल उठाए और कहा कि अगर महामारी खत्म हो गई है तो प्रशासन अपने चल रहे सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को नवीनीकृत क्यों करेगा?

थिंक टैंक चिंतित
थिंक टैंक चिंतित
अर्बन इंस्टीट्यूट एक थिंक टैंक जो आर्थिक और सामाजिक नीति अनुसंधान करता है, के हवाले से बताया कि, अगर सरकार अपनी आपातकालीन घोषणा को समाप्त कर देती है, तो 15.8 मिलियन अमेरिकी अपना मेडिकेड कवरेज खो देंगे। बता दें कि, बाइडेन के कोरोना खत्म होने वाली बात, ऐसे समय में हुई है जब देश में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं।

अमेरिका में रोज कोविड से 400 लोग मर रहे हैं
वहीं, वाशिंगटन पोस्ट के सात दिनों की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कोविड से एक दिन में लगभग 400 लोगों की मौत हो रही है। 30 हजार से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि,जुलाई की शुरुआत में लक्षण पाए जाने के बाद बाइडेन ने दो हफ्तों के लिए खुद व्हाइट हाउस में क्वारंटाइन कर लिया था। उनकी पत्नी जिल को अगस्त में संक्रमण हो गया था।

Leave Your Comment

Click to reload image