दुनिया-जगत

केंद्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने अमरीका में भारतीय समुदाय से बातचीत की

 वाशिंगटन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि भारत विश्‍व में निवेश का तेजी से केंद्र बन रहा है और देश में निवेश करने का यह सर्वोत्‍तम समय है। उन्‍होंने आज न्‍यूयार्क में प्रवासी भारतीय समुदाय से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्ष के दौरान कारोबार के अनुकूल कई सुधार किए गए हैं। इनमें अनिवार्यताएं घटाई गई हैं और विगत समय से कराधान हटाया गया है तथा कंपनी कर प्रणाली को सरल बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्‍व बैंक के अनुसार कारोबार के अनुकूल माहौल की वरीयता में भारत का स्‍थान 2014 में 142 से वर्ष 2022 में 63 हो गया है।

डॉक्‍टर सिंह ने प्रवासी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को भारत के स्‍टार्टअप माहौल में आने और संभावनाएं तलाशने के लिए आमंत्रित किया। उन्‍होंने कहा कि देश में 77 हजार से अधिक स्‍टार्टअप और 105 यूनिकॉर्न हैं। उन्‍होंने कहा कि देश में फाइव-जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन, सेमिकंडक्‍टर, ब्‍लोकचैन, स्‍वच्‍छ ऊर्जा और अंतरिक्ष अर्थव्‍यवस्‍था पर ध्‍यान केंद्रित है।

Leave Your Comment

Click to reload image