दुनिया-जगत

कृषि मंत्री तोमर ने कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के मंत्रियों को भारत आने का दिया निमंत्रण

 बाली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने मंत्रालय के शिष्टमंडल के साथ जी-20 शिखर सम्मलेन-2022 में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बाली (इंडोनेशिया) पहुंचे। श्री तोमर, बाली में कनाडा की कृषि एवं खाद्य मंत्री मैरी क्लाउड बिब्यू तथा ऑस्ट्रेलिया के सहायक व्यापार मंत्री टीम आयर्स के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकों में शामिल हुए।

द्विपक्षीय बैठकों में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने दोनों मंत्रियों को अगले वर्ष भारत में होने वाली जी- 20 एग्री समिट में आने का निमंत्रण दिया। साथ ही, भारत की अगुवाई में वर्ष 2023 में मनाए जाने वाले, अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष में सहयोग के लिए अनुरोध किया। कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के मंत्रियों ने इस संबंध में आश्वस्त किया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image