दुनिया-जगत

विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंचे पीयूष गोयल

जिनेवा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विश्व व्यापार संगठन के आज से शुरू हो रहे बारहवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड के जिनेवा पहुंच गये हैं। यह सम्‍मेलन करीब पांच वर्षं के अंतराल के बाद हो रहा है। श्री गोयल सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। एक ट्वीट में, श्री गोयल ने कहा कि बारहवें मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन में भारत का प्रयास रहेगा कि वार्ताओं के सकारात्मक और न्यायसंगत परिणाम प्राप्‍त हों। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त कि  सम्‍मेलन में समाज के कमजोर वर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भारत की चिंताओं का समाधान होगा।

इस वर्ष सम्मेलन में कई विषयों पर चर्चा और वार्ता होगी। इनमें कोविड महामारी पर विश्व व्यापार संगठन की प्रतिक्रिया, मत्स्य पालन सब्सिडी वार्ता और खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भंडार व्‍यवस्‍था सहित  कृषि से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image