दुनिया-जगत

धमाके से उड़ी यात्री बस : 11 की मौत, दर्जनों घायल...

 बामको/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पश्चिमी अफ्रीका के माली में एक बड़ा हादसा हुआ है।  एक बस में विस्फोट होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। विस्फोट गुरुवार दोपहर मोप्ती क्षेत्र के बांदियागरा और गौंडका के बीच सड़क पर हुआ। घटना में दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह इलाका जिहादी हिंसा के गढ़ के रूप में जाना जाता है।

इससे पहले, पुलिस और स्थानीय सूत्रों ने 10 मृतकों और कई गंभीर रूप से घायलों की सूचना दी थी। स्थानीय बांदियागरा यूथ एसोसिएशन के मौसा हाउससेनी ने कहा कि हमने अभी नौ शवों को क्लिनिक में स्थानांतरित किया है। और यह अभी खत्म नहीं हुआ है। वे सभी नागरिक थे। माली लंबे समय से एक चरमपंथी विद्रोह से जूझ रहा है जिसने हजारों लोगों की जान ले ली है और सैकड़ों हजारों को अपने घरों से बेदखल कर दिया है। लैंड माइन और आईईडी चरमपंथियों के पसंदीदा हथियारों में से हैं। वे संपर्क में आने पर विस्फोट कर सकते हैं या दूर से विस्फोट कर सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image