दुनिया-जगत

अरबपति होने के बावजूद सादगी से हुई थी ऋषि सुनक की शादी, भारतीय पत्नी अब होंगी ब्रिटेन की नंबर-2


लंदन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिल गया है। बोरिस के नाम वापस लेने के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक का मुकाबला पेनी मॉर्डन्ट से चल रहा था। आखिरी वक्त में पेनी ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद से ही सुनक का नाम लगभग तय हो गया था। ऋषि सुनक की भारतीय पत्नी अक्षता सुनक अब ब्रिटेन में नंबर-2 स्थान रखने वाली बन गई हैं। दिलचस्प बात ये है कि अक्षता सुनक के पास भारतीय नगारिकता है। ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम होने के बावजूद अक्षिता ने अभी तक भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है। ऋषि और अक्षता के बीच दोस्ती कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड में शुरू हुई। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 4 साल बाद दोनों ने शादी कर ली।

2009 में हुई थी ऋषि-अक्षता की शादी
ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी को 13 साल पूरे हो चुके हैं। अक्षता मूर्ति अरबपति इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और शिक्षिक, लेखिक और समाजसेवी सुधा मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि सुनक जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई थी। अक्षता मूर्ति एक फैशन डिजाइनर हैं, उन्होंने भी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी।

बेहद साधारण तरीके से हुई थी ऋषि-अक्षता की शादी
चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने 30 अगस्त 2009 को बैंगलोर में पारंपरिक तरीके से शादी कर ली। हम जानते हैं कि भारत में शादियां एक जुनून है। हर बड़ी हस्ती की शादी जबरदस्त कवरेज लिए होती है। शादी को लेकर ऐसा माहौल क्रिएट हो जाता है कि महीनों तक उसके चर्चे होते हैं। लेकिन यहां कुछ ऐसा नहीं हुआ। वे चाहते तो शादी में देश का सबसे बड़े वेडिंग प्लानर्स को काम पर रख सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कु नहीं किया। उनकी शादी बेहद पारंपिक तरीके से हुई।

कुंबले-द्रविड़ भी सुनक की शादी में शामिल हुए
अरबों की संपत्ति होने के बावजूद भी मेहमानों के लिए शादी में साधारण दक्षिण भारतीय खाना परोसा गया था। यह भी दिलचस्प है कि शादी में आमतौर पर जैसे दुल्हे-दुल्हन का पूरा परिवार सोने और हीरे के आभूषणों से लदा होता है, यहां कुछ भी वैसा नहीं था। न ही कशीदाकारी वस्त्र न ही कोई भड़कीला मेकअप। सब कुछ साधारण और बेहद प्राकृतिक दिखने वाला साधारण आम दक्षिण भारतीय परिवार की तरह इनकी शादी हुई। इस लगभग 500 लोग शादी में शामिल हुए थे। यह शादी भले ही अत्यधिक साधारण तरीके से संपन्न हुई हो मगर इसमें विप्रो चेयरमैन सहित अन्य कई चर्चित हस्तियों ने हिस्सा लिया था। विवाह समारोह में राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ऋषि से मिलकर बदला नारायणमूर्ति का मन
शादी से पहले जब अक्षता ने अपने और ऋषि के बारे में पिता नारायण मूर्ति को बताया, तब वो बहुत उत्साहित नहीं हुए। लेकिन कुछ महीनों बाद ऋषि से मिलने के बाद उनकी सोच पूरी तरह बदल गई और उन्होंने दोनों के रिश्ते के लिए हामी भर दी। सुधा मेनन की क़िताब 'लिगेसी : लेटर्स फ्रॉम एमिनेंट पैरंट्स टू देयर डॉटर्स' में नारायण मूर्ति लिखते हैं, "मैंने ऋषि से मुलाकात की और उनमें वह सब कुछ पाया, जो तुमने बताया था। बेहद शानदार व्यक्तित्व, सुंदर और सबसे महत्वपूर्ण बात कि ईमानदार। मैं समझ गया कि उन्होंने तुम्हारा दिल क्यों चुरा लिया। तब जाकर कहीं मैं तुम्हारा प्यार उसके साथ साझा करने के लिए ख़ुद को राजी कर सका।"

Leave Your Comment

Click to reload image