दुनिया-जगत

Twitter में कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू!, 20 घंटे तक कर रहे काम, बुलाए गए कर्मचारियों को सता रहा ये डर

 

Elon Musk Twitter News (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जब से दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से रोजाना माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही है। इस हफ्ते मस्क ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसके बाद कुछ लोगों को वापस बुलाने के लिए भी ट्विटर की तरफ से लेटर जारी किया गया था। कंपनी ने अपने लेटर में उन्हें गलती से निकालने का बात कही थी। वहीं अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कई बर्खास्त ट्विटर कर्मचारियों को फिर से शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इतना ही नहीं ट्विटर की टीमें अब 20 घंटे तक काम करने को मजबूर हो रही है। 

एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, लेकिन छंटनी के कुछ घंटों बाद यह बताया गया कि कंपनी ने कुछ अहम कर्मचारियों को गलती से निकाल दिया और अब उन्हें बनाए रखेगी। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट बताती है कि बहुत से लोग जो फिर से जुड़ने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

Platformer की रिपोर्ट के मुताबिक बर्खास्त कर्मचारियों में से कुछ को फिर से शामिल होने के लिए टॉप मैनेजमेंट को ना कहने का डर है। कर्मचारियों का मानना ​​​​है कि ट्विटर औपचारिक रूप से छंटनी की सूचना को रद्द कर सकता है यदि वे स्वेच्छा से फिर से शामिल नहीं होते हैं। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों को अगले 60 दिनों के लिए वेतन और एक महीने का विभाजन निधि (severance) का वादा किया गया है। इसलिए अब उन्हें डर है कि अगर वे फिर से शामिल नहीं होते हैं, तो कंपनी उन्हें नौकरी पर नहीं लौटने के लिए निकाल सकती है। इस तरह कर्मचारियों को कथित तौर पर तीन महीने के वेतन का नुकसान होगा जो उन्हें बिना काम किए मिलने वाला था।

इस बीच ट्विटर पर कुछ मैनेजर्स को अधिक कार्यभार दिया जाता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तकनीकी प्रबंधकों (technical managers) को कम से कम 20 व्यक्तिगत कंट्रीब्यूट को कोड लिखने में अधिकांश समय बिताने के लिए कहा गया है।

Twitter छोड़कर Mastodon App पर जा रहे यूजर्स, जानें कैसा है ये प्लेटफॉर्म और कैसे करें यूज Twitter छोड़कर Mastodon App पर जा रहे यूजर्स, जानें कैसा है ये प्लेटफॉर्म और कैसे करें यूज


रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरों को डायरेक्ट रिपोर्ट की संख्या बहुत ज्यादा दी गई है। इसके अलावा ट्विटर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने प्लेटफॉर्मर को बताया कि कुछ मौजूदा टीमें, जो मस्क के प्रोजक्ट पर काम कर रही हैं, दिन में 20 घंटे काम कर रही हैं। इतना ही नहीं कर्मचारियों को यह भी नहीं पता कि मौजूदा वक्त में किया जा ओवरटाइम का पैसा मिलेगा या नहीं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image