दुनिया-जगत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाली में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की

 बाली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने क्वाड और आई टू यू टू- I2U2 सहित सभी समूहों में भारत-अमरीका रणनीतिक साझेदारी और घनिष्ठ सहयोग के लगातार बढ़ने की भी सराहना की। वे भारत की अध्यक्षता के दौरान जी-20 में घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने पर भी सहमत हुए।

श्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने भारत की जी-20 अध्यक्षता के लिए इंडोनेशिया के समर्थन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जी-20 में भारत की प्राथमिकताओं को भी उजागर किया।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image