दुनिया-जगत

सऊदी ने तुर्की, भारत, इथियोपिया और वियतनाम के लिए कोरोना यात्रा प्रतिबंध हटाया

रियाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सऊदी अरब ने तुर्की, भारत, इथियोपिया और वियतनाम की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों पर सोमवार को कोरोना यात्रा प्रतिबंध हटा दिया। वहां की राज्य समाचार एजेंसी एसपीए ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में, देश ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए उपायों को हटा दिया, जिसमें घर के अंदर फेस मास्क पहनने की आवश्यकता भी शामिल थी।

कोरोना प्रतिबंध हटा
बता दें कि इससे पूर्व, सऊदी अरब ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह खत्म कर दिया था। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये प्रतिबंध लगाए गए थे। सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) ने गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब बंद जगहों पर मास्क लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। लोगों को घर के अंदर फेस मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी। सऊदी में रहने वाले भारतीयों समेत सभी के लिए ये एक राहत है।

कहां मास्क है जरूरी
हालांकि आदेश में कहा गया है कि अपवाद स्वरूप मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैगंबर की मस्जिद में मास्क पहनना होगा। हवाई जहाज, सार्वजनिक परिवहन और किसी भी गतिविधि में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आदेश में ये भी कहा गया है कि जो नागरिक सऊदी अरब छोड़ना चाहते हैं उन्हें तीन की जगह आठ महीने के बाद तीसरी बूस्टर खुराक लेनी होगी।

वहीं, कोरोना वायरस महामारी के चलते हज यात्री पूरी तरह बंद थी, जिससे हर साल सऊदी अरब को 12 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। वहीं इस बीच पड़ोसी देश संयुक्त अरब अमीरात में एक हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं, जिसके बाद सरकार लोगों से मास्क पहनने को कह रही है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image